---- / सम्राट वत्सराज प्रतिहार \ ----
प्रतिहार/परिहार साम्राज्य का संस्थापक वत्सराज प्रतिहार पिता देवराज प्रतिहार एवं माता भूमिका देवी का प्रबल प्रतापी पुत्र था। वत्सराज ने 775 ईस्वीं से 800 ईस्वीं तक शासन किया। उसने शास्त्र सूत्र ग्रहण करते ही अपने पूर्वज सम्राट नागभट्ट प्रतिहार की भांति राज्य की चारों दिशाओं में वृद्धि करने का निश्चय किया।वत्सराज प्रतिहार ने शासन ग्रहण करते ही उज्जैन पर आक्रमण कर दिया, राजा भण्डि को कैद कर लिया और उसके संपूर्ण परिवार को राज्य से बाहर कर दिया। वत्सराज ने ही प्रतिहार साम्राज्य की राजधानी उज्जैन को बनाया था। और निःसंकट शासन किया मित्रों आप सभी चित्र मे देख सकते हैं उसके शासन के समय चलाये गए चांदी के सिक्के जो उस समय रणहसती के नाम से जाने जाते थे।मित्रों सम्राट वत्सराज प्रतिहार के जीवन की विस्तृत जानकारी हम आपको अगले पोस्ट पर देंगे।
Pratihara / Pratihar / Parihar Rulers of india
Pic credit -- Bharat soni sir
जय माँ भवानी।।
जय क्षात्र धर्म।।
नागौद रियासत।।
No comments:
Post a Comment