Monday, April 18, 2016

== प्रतिहारकालीन जैन मंदिर ==

                                     == प्रतिहारकालीन जैन मंदिर ==


जोधपुर से 65 किलोमीटर दूर औसियाँ जैन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। इन मंदिरों का निर्माण प्रतिहार क्षत्रिय शासकों द्वारा करवाया गया था।
वत्सराज प्रतिहार (778-794 ईस्वी) के समय निर्मित महावीर स्वामी का मंदिर स्थापत्य का उत्कृष्ट नमूना है, इसके अतिरिक्त सच्चिया माता का मंदिर, सूर्य मंदिर, हरीहर मंदिर इत्यादि प्रतिहारकालीन स्थापत्य कला के श्रेष्ठ उदाहरण हैं। ये मंदिर महामारू अर्थात प्रतिहार शैली में निर्मित है।
जय माँ भवानी।।
जय क्षात्र धर्म।।
नागौद रियासत।।

No comments:

Post a Comment